Team India captain Virat Kohli said a lot before leaving for the tour of Australia, during which his biggest concern was also seen, Virat said, "Our bowlers are performing well, The batsmen will have to improve their focus and have to score runs for the team. During the Test series in England and South Africa, the bowlers did a great job, but the rest of the batsmen, apart from Virat all the batsmen disappointed
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले इस दौरे को लेकर काफी बातें की, इस दौरान उनकी सबसे बड़ी चिंता भी सामने आई, विराट ने कहा, ' हमारे गेंदबाज इस समय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये बात इंग्लैंड दौरे में सामने आई थी। बल्लेबाजों को ही अपना फोकस सुधारना होगा और टीम के लिए रन बनाने होंगे।' इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन विराट को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया था
#IndiaVsAustralia #ViratKohli #AustraliatourofIndia